Thursday, September 10, 2009

स्वराज ग्रामीण विकास संस्था के विशेष कार्यकर्म

प्यारे भाइयो ,
स्वराज संस्थान द्वारा ग्रामीण जनता की सुविधा एवं आव्स्यकाताओं को ध्यान में रखकर विभिन्न उपक्रम ( कार्यक्रम ) चलाये जा रहे है । इन कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक 5 पंचायतो में 1 प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित होना है । इन केन्द्रों में 1 प्रशिक्षक के माध्यम से ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी एवं मार्गदर्शन प्रशिक्षण दिया जाएगा । प्रशिक्षण का संचालन पुरी तरह केन्द्र संचालक द्वारा किया जाएगा । उनको मार्गदर्शन इंटरनेट द्वारा प्रदान किया जाएगा
ग्रामीण क्षेत्र में प्रशिक्षण केन्द्र संचालित कराने के इच्छुक युवा /व्यक्ति / CSC संचालक आवेदन करे सकते है । इस कार्य से आप् अपनी आय के श्रोत खड़े कर सकते है संस्था से जुड़कर आप अतिरिक्त आय पासकते है ।
अगर आप केन्द्र संचालित करना चाहते है तो आज ही आवेदन करें ।
अधिक जानकारी के लिए यहाँ स्मपर्क करें ।
टी एस सोनेकर
वार्ड नंबर 31 सारदा मन्दिर के पास
सरेखा जिला बालाघाट मध्यप्रदेश
मोबाईल नं 9406729663, 9981356608

No comments:

Post a Comment

Blog Archive